गुजरात के अलग अलग हिस्सों में बाढ़ से बेकाबू हुए हालात, 5 लोगों की मौत. नवसारी और वलसाड में कहर बनकर टूटी बारिश, कई अन्य जिलों में भी जनजीवन ठप. फंसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF की टीमें लगातार कर रही हैं मशक्कत. नवसारी में पिछले 24 घंटे में 159 मिलीमीटर बारिश, जबकि डांग में 256 मिलीमीटर की बारिश. जूनागढ़ की मेघल नदी में उफान, डैम हुआ ओवरफ्लो, 24 घंटे में करीब 8 इंच तक की बारिश.