मुंबई के अंधेरी में सड़क पर दौड़ती कार स्वाहा हो गई. बीच में सड़क पर धू धू कर जलती कार से ट्रैफिक पूरी तरफ ठप्प हो गई. वेस्टर्न हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गईं. हादसा तब हुआ जब कार एक फ्लाईओवर से गुजर रही थी और अचानक कार में आ लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.