टोल-फ्री खत्म होते ही टोल नाकों पर जाम लगा. दिल्ली-जयपुर NH-8 पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी. स्वैपिंग सिस्टम के कारण कई घंटे लोग जाम में फंसे. पेट्रोल पंप पर शनिवार से पुराने पांच सौ और हजार के नोट बंद हुए. बीती रात दिल्ली में पेट्रोल पंप पर 500 और हजार के पुराने नोटों की पाबंदी पर लोगों का गुस्सा दिखाई दिया.