नोएडा के सेक्टर 110 में बीती रात पुलिस ने अतीक ऊर्फ अनीस नाम के एक बदमाश को मार गिराया. हत्या-लूटपाट जैसे मामलों के आरोपी अतीक पर 10 हजार का ईनाम भी था. हालांकि पूरी घटना के बारे में चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस की सारी बातें मनगढ़ंत हैं.