नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक नामी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कराटे सीख रही 7 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाक पर पंच लगने से वह घायल हुई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.ईकोटेक-3 थाने के एसएचओ ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाली गजल यादव (7) नोएडा एक्सटेशन स्थित पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. उसके पिता एक एमएनसी में जनरल मैनेजर हैं.