बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से रामनवमी के मौके पर शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने की अपील की. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लोग उत्तेजना फैलाने, भड़काने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप किसी के बहकावे में न आएं. पिछले 12 वर्षों से जिस तरह से बिहार में शांति, प्रेम और सद्भाव का माहौल कायम है, उसे हर हाल में बरकरार रखना होगा. सलाह तक तो ठीक है लेकिन जो सवाल उठ रहे हैं उनके जवाब कौन देगा?