भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया और द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. देखिए वीडियो.
India beat New Zealand by seven runs in the fifth T20I at the Bay Oval in Mount Maunganui to become the first team to win a bilateral T20I series with a 5-0 margin. Watch video.