पूरी दुनिया में नये साल के जश्न का महौल है. हर किसी ने धूमधाम से 2017 का स्वागत किया, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सबसे पहला नये साल का स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड में पांच साल पहले ही नये साल की तैयारी शुरू हो जाती है. इस मौके पर आतिशबाजी से रात रौशन हुई.