विवार को 40 लोगों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर याकूब की फांसी रोकने की अपील की. चिट्ठी में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा जाने-माने वकील तथा सांसद राम जेठमलानी, वृंदा करात, प्रकाश करात और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने दस्तखत किए हैं. यह चिट्ठी सीपीएम ने जारी की है.
new mercy petition urging stay against execution of yakub memon