'मैगी' पर बैन और मुसीबतों की मार के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि 'मैगी' पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है.'
Nestle India has decides to take off maggi from market