तमिलनाडु के सलेम में इंटरकास्ट मैरिज करने वाले एक नव-विवाहित जोड़े पर कथित रूप से 40 लोगों ने हमला कर दिया. यही नहीं आरोपियों ने दूल्हे की पिटाई की और दुल्हन का अपहरण कर लिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुल्हन को बचा लिया. इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो देखें.