scorecardresearch
 
Advertisement

व्हिप न मानने वाले विधायकों पर होगी कार्रवाई, अजित पर भी होगा एक्शन- शरद

व्हिप न मानने वाले विधायकों पर होगी कार्रवाई, अजित पर भी होगा एक्शन- शरद

ग्रैंड हयात होटल में विधायकों को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने सबको गुमराह किया है, अब वो कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जरूरत पड़ने पर एनसीपी व्हिप जारी करेगी और व्हिप का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शरद पवार ने विधायकों से कहा कि कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने बिना बहुमत के सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास में नहीं करते हैं, पवार ने कहा कि केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. देखिए वीडियो.

NCP Chief Sharad Pawar addressed at Hotel Grand Hyatt in Mumbai where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled. Sharad Pawar said that we are here together for people of Maharashtra. A govt was formed in the state without a majority. Pawar said that Karnataka, Goa, and Manipur, BJP did not have a majority anywhere but formed the government. Watch video.

Advertisement
Advertisement