भारत दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने मुल्क आने का न्योता दिया है. शरीफ ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. सबसे पहले तो नवाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देर से आने के लिए माफी मांगी. उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा, 'आपको इंतजार कराने के लिए माफी.' उन्होंने कहा कि मोदी से उनकी मुलाकात अच्छी रही. 'मैं मोदी के न्योते पर भारत आया था. भारत आकर बहुत खुशी हुई. यह एक ऐतिहासिक मौका था. मेरी सरकार शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है.'