कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राहुल एक बेहतरीन नेता हैं. उनमें वो काबिलियत है कैसे हारी बाजी को जीता जाए. यही एक बड़े लीडर की पहचान होती है. इसके अलावा उन्होंने कहा, 'सौ भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ें शेर हो जाती हैं, सौ शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर ढेर हो जाते हैं. यहां शेर नहीं बब्बर शेर है.