देशभर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. हिंदुस्तान के हर कोने में क्रिसमस की धूम है. भोपाल हो...कोलकाता हो...पुरी हो या फिर तिरुअनंतपुरम...हर ओर क्रिसमस कैरोल की गूंज सुनाई दे रही है. तमाम चर्च को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. रोशनी का जबरदस्त इंतजाम किया गया है.