प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों में धूम मचाकर स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने अब से थोड़ी देर पहले कनाडा के वैंकूवर से वापसी की उड़ान ली है. कनाडा में उन्होंने तीनों देशों के दौरे को बेहद कामयाब बताया. रवाना होने से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री ने मोदी को विदाई भोज दी.
narendra modi tri nation tour perfect moments