पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद संसद में सेंट्रल हॉल में दिए गए अभिभाषण में 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वाश' का नारा दिया. उन्होंने एनडीए नेताओं से अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की बात कही. मोदी के इसी बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बीजेपी का मुसलमानों के साथ रिश्ता बनाने की बात कहना बेमानी है. मॉब लिंचिंग को लेकर ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल में जो जहर घोला है उसमें सिर्फ इजाफा हुआ है. देखें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आजतक से बातचीत.