नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान को करार जवाब दिया. मोदी ने कहा कि आतंकवाद नए नए रूप और नाम से सामने आ रहा है. इसके खतरे से कोई भी देश मुक्त नहीं है. 10 साल से हम आतंकवाद झेल रहे हैं. पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं.
Narendra Modi full speech in United Nations