साल 1857 में देश के पहले स्वंत्रता संग्राम के दौरान मारे गए अंग्रेजों की याद में म्यूटिनी मेमोरियल बनाया गया था. दिल्ली में मौजूद इस इमारत के बारे में कहा जाता है कि आज भी यहां अंग्रेजों की आत्मा भटकती है.
mutiny memorial in delhi is rumoured to be haunted