खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाले हर सामान पर मिलावटखोरों की काली नजर है. इसीलिए तो खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला सरसों का तेल भी अब शुद्ध नहीं रह गया है. बरेली में पुलिस ने एक सरसों का तेल बनाने की फैक्ट्री पर छापाकर सड़ी हुई धान की भूसी से सरसों का तेल बनाने का पर्दाफाश किया है.