देहरादून में एक युवक का अपने ही फ्लैट में कत्ल हो गया. कत्ल के बाद हत्यारे ने उसकी दोनों आंखें निकाल ली और उसके ही खून से दीवार पर लिखा, 'इसने मेरी बहन के साथ रेप किया था.' मृतक शख्स का नाम नीरज है, जो यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था.