यूपी के बाराबंकी में निकाय चुनाव में प्रचार करते हुए बीजेपी नेता ने सारी मर्यादाएं पार कर दीं. उन्होंने एक जनसभा में एक समुदाय विशेष को बीजेपी से डराने और धमकाने की कोशिश की. बाद में कहा कि मुसलमानों को ही पछताना पड़ेगा, हिन्दुस्तान में हिन्दू नहीं पछताएंगे. नेता जी के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है लेकिन पुलिस अफसरों की हालत इतनी पतली है कि वो कोई बयान देने को तैयार तक नहीं है.