मुंबई में एक कार से निकला कैश देखकर पुलिस के होश उड़ गए. अहमदाबाद से आ रही कार में एक सूटकेस पड़ा था और उसमें रखे थे 75 लाख रुपये. संयोग था कि उसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कैश किसको डेलिवर करना था.