scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई के वर्ली इलाके की 33 मंजिला इमारत में आग

मुंबई के वर्ली इलाके की 33 मंजिला इमारत में आग

मुंबई के वर्ली में एक 33 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग 32वें फ्लोर पर लगी है. खास बात ये है कि इसी बील्डिंग में 26वें माले पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रहती हैं. दमकल आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. दीपिका का फ्लैट सुरक्षित है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका नाम ब्यू मोंडे टॉवर है. ये प्रभादेवी में अप्पा साहेब मराठे मार्ग पर स्थित है. दमकल विभाग के मुताबिक दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर उन्हें आग लगने का कॉल आया था. आग 32वें औरक 33वें फ्लोर के डुपलेक्स में लगी है. करीब 90 से 95 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement