महिला आऱक्षण बिल को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. शरद यादव, उमा भारती के बाद अब मुलायम सिंह यादव ने बिल के मौजूदा प्रारूप को खतरनाक बताया है. मुलायम सिंह ने कहा बिल अगर मौजूदा प्रारुप में पास हुआ तो सदन में पुरूषों की एंट्री बाधित होगी.