राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक आम आदमी यहां जाकर फूलो की बहार देख सकता है. यहां दर्जनों फूल और पेड़ देखे जा सकते हैं. 15 फरवरी से ये पब्लिक के लिए खुलेगा. दिल्ली के इस सबसे खास पार्क की झलक पाने के लिए दिल्ली वाले साल भर बेकरार रहते हैं.