बारिश की धार से बड़े-बड़े भी घबराते हैं लेकिन करनाल में एक मां ऐसी भी थी, जो जन्म देते ही अपनी बेटी को तेज बौछारों के हवाले कर गई. ये तो भगवान का शुक्र था कि बच्ची की रोने की आवाज आसपास के लोगों ने सुन ली.