अष्टभुजी मैया कूष्मांडा का रूप आठ भुजाओं वाला है. आठ भुजाएं आठों दिशाओं को दर्शाती हैं. इनके मुख मंडल पर मंद-मंद मुसकान हमेशा खिली रहती हैं. मां कूष्मांडा सूर्यलोक में सूर्यमंडल के बीच में रहती हैं. उनकी कांति और प्रभा भी सूर्य की तरह है.