scorecardresearch
 
Advertisement

देश का विश्वास तो विपक्ष का क्यों अविश्वास?

देश का विश्वास तो विपक्ष का क्यों अविश्वास?

सरकार के खिलाफ कल होने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खेमेबाजी तेज हो गई है. सरकार और विपक्ष दोनों किले बंदी में जुटे हैं. नंबर गेम में सरकार कहीं से भी हारती नहीं देख रही है. लेकिन 2019 चुनाव से पहले दोनों खेमा शक्तिप्रदर्शन की जोरआजमाइश में पीछे नहीं दिखना चाहती. टीडीपी के प्रस्ताव को आज आम आदमी पार्टी का साथ मिला. जो विपक्षी गठबंधन में खुद को अलग-थलग पा रहे थे. उधर, एआईडीएमके ने टीडीपी के प्रस्ताव के खिलाफ जाने का फैसला कर साफ कर दिया कि 2019 में तमिलनाडु की सियासत किस करवट लेगी. लेकिन शिवसेना का रूख अब भी साफ नहीं है. अब तक अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार का समर्थन का एलान किया है.

Advertisement
Advertisement