झमाझम बारिश के साथ देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजस्थान में यूं तो बारिश कम होती है लेकिन शुक्रवार को जैसे बादल राजस्थान के कुछ शहरों पर मेहरबान थे. राजस्थान के फतेहपुर शहर में भारी बारिश हुई. आम तौर पर ये रेतीला इलाका है. जयपुर और बीकानेर के बीच पड़ता है. पानी की कमी रहती है लेकिन शुक्रवार को किसी को शिकायत नहीं थी कि बारिश कम होती है. बादल ऐसे बरसे कि आधे घंटे में ही मानो पूरे मॉनसून का पानी देने पर आमादा हों. शहर के बीच बस स्टैंड पर तो जैसे बाढ़ आ गई हो. आसपास की सारी दुकानों में पानी भर गया. देखें वीडियो.