मंगलवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें शिरकत की. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्य समिति और पदाधिकारी बैठक में क्या मुद्दे लेने चाहिए, उस पर बात की. उन्होंने बताया कि बैठक में यूपीए के 9 साल पूरे होने पर क्या टिप्पणी होनी चाहिए, इस विषय पर भी चर्चा हुई.