नरेंद्र मोदी के अंदाज-ए-बयां की चर्चा तो चुनाव के दिनों से ही हो रही है, प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के अंदाज से उनकी रणनीतिक सूझबूझ और मजबूती को आंका जा रहा है. ताजा चर्चा है भारत दौरे पर आए चीनी राष्ट्रपति से मेल मुलाकात के अंदाज को लेकर.