प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कोलकाता में बेलूर मठ का दौरा किया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के कमरा उनके लिए विशेष रुप से खोला गया जहां स्वामीजी से जुड़ी चीजें देखकर मोदी भावुक हो गए. मोदी ने स्वामीजी के कमरे में ध्यान भी लगाया. मठ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धोती और शॉल के साथ पायस और फल का प्रसाद दिया गया.