गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मातोश्री पहुंच कर ठाकरे परिवार से मुलाकात की है. बालासाहेब के देहांत के बाद वो परिवार को अपनी संवेदना जताने गए थे. नरेंद्र मोदी कुल मिलाकर मातोश्री में तकरीबन 40 मिनट रहे. इसके बाद मोदी ने राज ठाकरे को भी फोन कर संवेदना जताई. देहांत के कुछ हफ्ते पहले ही बाला साहेब ने सामना में मोदी की काफी तारीफ की थी. उन्होने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को सबसे बेहतरीन उम्मीदारों में भी करार दिया था.