बागपत रैली के दौरान एक विकलांग शख्स पर मंच पर खड़े मोदी की अचानक से नजर गई तो उसने मोदी जिंदाबाद के नारे लगा दिए. उसकी इस हिम्मत को देखकर मोदी इस कदर प्रभावित हुए कि उसे कार्यकर्ताओं से मंच के पास बुलवा लिया. मोदी ने खुद मंच से इशारा किया और उसके बुला लिया. मोदी का इशारा मिलने के बाद उस शख्स के आंसू निकल आए.