संसद में 314 सांसदों के समर्थन वाली सरकार लाचार है. चंद विपक्षी सांसदों को रास्ते में लाने के लिए उन्हें गांधीगारी का सहारा लेना पड़ा. सरकार को उम्मीद है कि उपवास से विपक्ष सुधर जाएगा. संसद में अब कोई गतिरोध नहीं होगा. देखें मोदी सरकार के उपवास पर नेताओं ने क्या कहा.