गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होने के बाद लापता हुई स्नैपडील कर्मचारी का पता चला गया है. लड़की ने फोन करके खुद परिवार से संपर्क किया है. उसकी लोकेशन पानीपत में मिली है. दीप्ति सरना ने सुरक्षित होने का दावा किया है.