गीता बसरा की डोली घर पहुंचते ही हरभजन सिंह विवादों में फंस गए हैं. आरोप है कि भज्जी के घर तैनात बाउंसरों ने मीडिया से हाथापाई की और उनके कैमरे तोड़ दिए. गुस्साए पत्रकार भज्जी के घर धरना देने लगे.