जम्मू और कश्मीर को स्पेशल दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35 ए पर मचा घमासान दिल्ली दरबार तक पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली आ रही हैं. आज दोपहर पीएम मोदी से धारा 35 ए को लेकर मुलाकात होगी. दिल्ली आने से पहले वो इसी मसले पर राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मुलाकात कर सकती हैं. दिलचस्प है कि 35 ए को लेकर महबूबा और धुर विरोधी पार्टी नेशनल कॉंफ्रेंस एक हो गई हैं. बुधवार को महबूबा ने उमर अब्दुल्लाह से इस मसले पर बातचीत की थी. एक एनजीओ ने कश्मीर में आर्टिकिल 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर अगले महीने सुनवाई होने वाली है.