1971 के युद्ध के दौरान, पाकिस्तान ने भुज में भारतीय वायु सेना के हवाई पट्टी पर 18 बम गिराकर वायु सेना की हवाईपट्टी को तहस-नहस कर दिया था लेकिन भुज की ही बहादुर बहनों ने उसे महज 71 घंटे में फिर से बना दिया था.