जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात सीआरपीएफ(सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) के दो जवानों ने अपनी जान पर खेलकर नदी में बह रही 14 वर्षीय लड़की नगीना की जान बचाकर बहादुरी और इंसानियत की पेश की मिसाल की है. उनके इस कारनामे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिलिए उन बहादुर जवानों से साथ ही मौत के मुंह से बचकर आई लड़की और उसके परिवार से जानें पूरा वाकया.