मेरठ पुलिस ने ऐसे बाप-बेटे धर-दबोचा है, जो मौत का टॉनिक बना रहे थे. उस टॉनिक को पीकर किसी की सेहत तो दुरुस्त नहीं होगी, पर जान जाने का खतरा ज़रूर बन जाएगा. दरअसल मुनाफाखोरों ने लोगों की जिंदगी को चंद रुपयों के लिए दांव पर लगा दिया है. पुलिस की जांच जारी है.