रवींद्र नाथ टैगोर की विरासत पर भी अब माओवादियों की निगाह पड़ गई है. माओवादियों की धमक विश्वभारती विश्वविद्यालय तक आ पहुंची है. पहली बार इस विश्वविद्यालय की दीवारों पर  माओवादियों के पोस्टर नज़र आए. इन पोस्टरों में लालगढ़ ऑपरेशन की मुख़ालफ़त की गई है.