गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बड़ा खुलासा किया है. पणजी में अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कश्मीर और दूसरी समस्याओं के दबाव में उन्होंने रक्षा मंत्री पद छोड़कर गोवा लौटने का फैसला लिया.विधानसभा चुनाव में कम सीट लाने के बाद भी जब मनोहर पर्रिकर ने गोवा के सीएम पद की शपथ ली थी, तब बीजेपी के गोवा प्रभारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सिर्फ इतना बताया था कि सहयोगी दल एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने पर्रिकर के सीएम बनाने की शर्त रखी थी.