पैसे पेड़ से झड़ते हैं क्या, आम आदमी और विपक्ष से पीएम मनमोहन सिंह ने यह सवाल कुछ ही दिन पहले पूछा था. अब जो खुलासा हुआ है उससे पीएम की कथनी और करनी में अंतर साफ झलकता है. जहां आम आदमी की थाली 16 रुपये में तैयार हो जाती है वहीं मनमोहन सिंह की पार्टी में 7000 रुपये से भी ज्यादा की थाली खाना परोसा जाता है.