देश के तीन नेताओं की तबीयत खराब है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी कोमा मे हैं. मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में जबकि मुलायम लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत के बाद मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया. देखिए ये रिपोर्ट.