मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी करने वाला दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इससे पहले पुलिस ने आरोपी इरफान खान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी. इस घटना को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है. वो बच्ची सिर्फ मंदसौर की बेटी ही नहीं है, वो पूरे देश की बेटी है. उस बेटी की सलामती के लिए पूरा देश बेचैन है. उस बेटी के दर्द को अभिव्यक्त करने की एक कोशिश आजतक ने की है. एक गीत के जरिए. वो गीत सुनकर आप एक बेटी के दर्द से रूबरू हो पाएंगे.