दिल्ली में एक मैनेजर को गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की ये वारदात शिवाजी मार्ग पर मोतीनगर में हुई. जानकारी के मुताबिक एक कंपनी में मैनेजर निर्मल जैन जब ऑटो से अपनी फैक्ट्री पहुंचे तो ऑटो से उतरते ही बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. दो गोली निर्मल के सीने में लगी. गोली लगने के बाद निर्मल को अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.