महाराष्ट्र के सांगली जिले में भारी बारिश की वजह से कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण यहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ से 500 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. करीब 250 से ज्यादा लोगों को अभी तक बचाया गया है. बाढ़ पीड़ित सांगली जिले आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट देखिए.