scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रेन पॉल‍िट‍िक्स: महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी

ट्रेन पॉल‍िट‍िक्स: महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी

मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन के मसले पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. रेल मंत्री की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि पर्याप्त ट्रेन भेजी जा रही हैं, मगर ट्रेन खाली लौट रही हैं, या रद्द हो रही हैं तो महाराष्ट्र सरकार आरोप लगा रही है कि केंद्र बाकी राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र को कम ट्रेन दे रहे हैं.

Even as the state and the Union railway ministry continued to blame each other over the issue of Shramik Special trains for migrants, 27 trains left from various stations across Maharashtra until Tuesday evening with migrant workers to their hometowns.

Advertisement
Advertisement